स्कूल प्रिंसिपल का दूसरा बैच सिंगापुर रवाना|
मुख्यमंत्री मान ने प्रिंसिपल की बस को चंडीगढ़ से दिखाई हरी झंडी|
रागा न्यूज़,चंड़ीगढ़।
पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पंजाब सरकार स्कूलों के प्रिंसिपल को प्रशिक्षण दिलवा रही है। इसी दिशा में सीएम पंजाब भगवंत मान ने आज प्रिंसिपल के दूसरे बैच की बस को चंडीगढ़, सेक्टर-26 MAGSIPA से हरी झंडी दिखाते रवाना किया। हुए
सीएम मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को क्वालिटी और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन की गारंटी दी थी। इसी दिशा में आज 30 स्कूलों के प्रिंसिपल के दूसरे बैच को नेशनल एकेडमी, सिंगापुर में 4 मार्च से 11 मार्च तक ट्रेनिंग सेशन में भेजा है। उन्होंने प्रिंसिपल के चयन की प्रक्रिया को प्रिंसिपल के चयन की प्रक्रिया को काफी पारदर्शी बताते हुए कहा कि इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है। बताया कि भेजे गए दूसरे बैच में प्रिंसिपल के पढ़ाने और स्वयं के पठन के अनुभव समेत अन्य आधार देखे गए हैं। बैच में नेशनल और स्टेट अवॉर्डी प्रिंसिपल शामिल होने की बात भी कही ।
वेतन से 7 लाख रुपए डोनेट सीएम मान ने बताया कि उन्होंने सभी प्रिंसिपलों से बातचीत की। इस दौरान एक प्रिंसिपल ने उन्हें बताया कि वह अपने वेतन से अपने स्कूल को 7 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं। मान ने कहा कि उन्होंने प्रिंसिपल से चयन में किसी प्रकार की सिफारिश या रिश्वत मांगने बारे भी सवाल किया लेकिन उन्होंने प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी बताया।
किसी भी स्कूल में लगाई जा सकेगी प्रिंसिपल की ड्यूटी|
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार स्कूल प्रिंसिपल से एग्रीमेंट साइन कर रही है। इससे ट्रेनिंग से लौटने के बाद प्रिंसिपलों को आवश्यकता के अनुसार पंजाब के किसी भी स्कूल में नियुक्त किया जा सकेगा। जिस जिले या स्कूल में सुधार की जरूरत महसूस होगी, वहां इन प्रिंसिपलों को नियुक्त किया जाएगा।
मान ने कहा कि अब विदेशों से कई लोग फोन कर पंजाब के स्कूलों को स्पांसर करने की बात कहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब बच्चे विदेशों में न जाकर कौशल विकास के साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे।