सोहाना हस्पताल मोहाली, यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लैब के सहयोग से महिलाओँ हेतु एक विशेष हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया.
लोकहित सेवा समिति द्वारा आज अमर शहीद वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में सोहाना हस्पताल मोहाली, यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लैब के सहयोग से महिलाओँ हेतु एक विशेष हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया.
इस कैंप में हरियाणा के दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ मुख्य अतिथि रहे, जबकि डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र विधायक के भाई परमजीत सिंह रंधावा एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गाँधी विशेष अतिथि रहे.
राजकुमार मक्कड़ ने वीर सावरकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनको अंग्रेजी हकूमत द्वारा दी गयी यातनाओं की चर्चा की एवं उनको गत शासकों द्वारा भी इतिहास से अलग थलग करने बारे बताया. समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा मियां ने बताया कि हैल्थ चैकअप कैंप में 100 से अधिक व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई एवं सोहाना हस्पताल की डॉक्टर शिवानी की देखरेख में 45 महिलाओँ की ब्रैस्ट कैंसर की जाँच हेतु मेमोग्राफी के टैस्ट किये गये.
कैंप के दौरान डॉक्टरी सलाह के अतिरिक्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड एवं सी. बी. सी टैस्ट भी मुफ्त किये गये. कैंप में सेवक सभा के अध्यक्ष संदीप परुथी एवं संरक्षक सतीश बंसल ने भी दौरा किया. महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर राशि अय्यर, अमरदीप कौर, सीता, डॉक्टर हर्ष शर्मा, बलवीर सिंह राजपूत, नवीन मनचंदा, सतीश मेहता, के. आर. शर्मा, अजय यादव, सतीश भारद्वाज, निर्मल सिंह निम्मा, मनमीत कौर, कृष्णा सुनीता डोगरा एवं कविता चौधरी का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.