सोने की कीमत में मामूली उछाल, जबकि चांदी गिरी, जानें आज का रेट
रांची. आज सोने के भाव में मामूली उछाल व चांदी के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है. अगर सोने की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 27 मई को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,200 रुपए है जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की 60,060 रुपए. आज चांदी प्रति किलो 76,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने News18 Local को बताया सोना के भाव में मामूली बढ़ोतरी व चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. प्रति किलो चांदी की दर में आज 300 रुपए की गिरावट आई है. आज चांदी प्रति किलो 76,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 76,500 रुपए की दर से बिकी थी.
सोना के भाव बढ़े
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 57,150 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 57,200 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 50 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,010 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 60,060 रुपए तय की गई है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट का ही सोना बेचते हैं.