‘सेवक भाव से काशी, यूपी और देश की सेवा कर रहा हूं’ : PM मोदी ने दी 1780 करोड़ की सौगात
वाराणसी (उप्र). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि निराशा की पुरानी छवि से बाहर निकलकर प्रदेश आशा और आकांक्षा की नई दिशा में बढ़ चला है. मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1,780 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘यूपी(उत्तर प्रदेश) आज विकास के हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है. कल 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी का एक वर्ष पूरा हो रहा है. उन्होंने लगातार सबसे ज्यादा समय तक यूपी का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है.’
उन्होंने कहा, ‘निराशा की पुरानी छवि से बाहर निकलकर यूपी आशा और आकांक्षा की नई दिशा में बढ़ चला है. सुरक्षा और सुविधा जहां बढ़ती है वहां समृद्धि आना तय है. यही उत्तर प्रदेश में होता हुआ दिख रहा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज केन्द्र और यूपी में जो सरकार है वह गरीब की चिंता करने वाली सरकार है, गरीब की सेवा करने वाली सरकार है और आप लोग भले प्रधानमंत्री बोले, सरकार बोलें, लेकिन मोदी तो अपने को आपका सेवक ही मानता है. इसी सेवा भाव से मैं काशी, यूपी और देश की सेवा कर रहा हूं.’