सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान की चुनौती स्वीकार की सुनील जाखड़ ने स्वीकार की सीएम भगवंत मान की चुनौती, 1 नवंबर को बहस में लेंगे हिस्सा

0

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर,

बुधवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ऐलान किया कि वह 1 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की डिबेट में हिस्सा लेने जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह न केवल एसवाईएल बल्कि पंजाब में नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के मुद्दों पर भी जवाब मांगेंगे। जाखड़ ने कहा कि हम जवाब नहीं देंगे लेकिन सरकार से जवाब मांगने जायेंगे. यह बहस लुधियाना में होगी। सुनील जाखड़ रोपड़ में आत्महत्या करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर के भाई बलदेव के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने चंडीगढ़ आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर संघर्ष मोर्चा की जगह अब उन्हें 1157 असिस्टेंट प्रोफेसर संघर्ष मोर्चा लिखना होगा. उन्होंने जिम्मेदारी तय करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *