मान ने पंजाब के बिगड़ते हालात के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया
चंडीगढ़, 27 जुलाई
बीजेपी के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पंजाब राजभवन के गेट पर पत्रकारों को राज्यपाल से हुई बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पंजाब के बिगड़ते हालात के लिए आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेदार है. कई बार तैयारियों के बारे में पूछा सरकार की ओर से कुछ नहीं बताया गया.” उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज हुई बैठक में राज्यपाल से पंजाब सरकार की जवाबदेही तय करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान की लापरवाही के कारण पंजाब के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण हुए नुकसान की जवाबदेही के लिए राज्यपाल से अपील की गई है.