सीबीआई आज बीआरएस नेता के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी, रिमांड मांगेगी!

सीबीआई आज शुक्रवार को बीआरएस नेता के कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने वाली है. मामला दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार का है. सीबीआई ने कल गुरुवार को के कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था. वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में थीं.
https://x.com/ANI/status/1778588466747511072
सीबीआई ने IPC की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 477-ए (खातों में हेराफेरी) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 (सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत के कविता को गिरफ्तार किया है.
खबरों के अनुसार सीबीआई कोर्ट से कविता की रिमांड मांगेगी. रिमांड में लेकर सीबीआई कविता से पूछताछ करेगी. जान लें कि इससे पूर्व सीबीआई कोर्ट की इजाजत से 6 अप्रैल को तिहाड़ में कविता से पूछताछ कर चुकी है..सूत्रों के अनुसार के कविता से सह आरोपी बुची बाबू के फोन से बरामद वॉट्सऐप चैट और एक जमीन सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गयी थी. आरोप है कि जमीन डील के बाद आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था.