सीटीयू वर्क्शाप डिपो नंबर 2 इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज 1 चंडीगढ़ में किया 76 कर्मचारियों ने रक्तदान

0

ठंड की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अन्डरटेकिंग व चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड के सहयोग से वर्क्शाप डिपो नंबर 2 इन्डस्ट्रीअल एरिया चंडीगढ़ में लगाया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि कैम्प का उद्घाटन प्रदूमन सिंह एचसीएस डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट यूटी चंडीगढ़ के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर इनके साथ जनरल मैनेजर डिपो नंबर 2 यशजीत गुप्ता, ड्यूटी इन्स्पेक्टर संजय कुमार, एस एस सीटीयू हरपाल सिंह व चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड के पदाधिकारी राज कुमार शर्मा चेयरमैन, सुरिन्दर सिंह पार्टी प्रेसीडेंट, जसवंत सिंह जससा प्रेसीडेंट, आजाद सिंह चेयरमैन एक्सीडेंट कमेटी, शेर सिंह उपाध्यक्ष, गुलाब सिंह सीनियर उपाध्यक्ष, अजित कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार मौजूद रहे।

ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर गुरिका की देखरेख में 76 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में अश्वनी कुमार कन्डक्टर व संजय कुमार ड्यूटी इन्स्पेक्टर ने पहली बार व राजपरीत सिंह ने 38 वीं बार रक्तदान किया।शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, साध्वी प्रीति विश्वास, वरिंद्र गांधी, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *