सीएम से पांचों-सरपंचों का 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ पहुंचा|

पंचकूला के बॉर्डर पर 24 घण्टों से डटे पंचायतों के सदस्य
रागा न्यूज़
पंचकूला, 2 मार्च। हरियाणा के विभिन्न जिलों से पंचकूला में पिछले 24 घंटे से घंटों से डटे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलें पंचायतों के सैकड़ों सदस्य धरना समाप्त करने के जरा हक में भी नहीं है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार उनकी तीन प्रमुख मांगे स्वीकार करें नहीं तो प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा। उधर सीएम मनोहर लाल प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने गुरुग्राम से चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी मांगों पर विचार कर रहे हैं सूत्रों की माने तो सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच दोपहर तक मांगों पर सहमति बन सकती है। हालांकि किसानों ने प्रदर्शन को जारी रखने का फैसला किया है। कल जहां तक पंचायतें e-tendering का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही थी वही वीरवार को पंचायतों ने इस प्रदर्शन में दो और मांगों को शामिल कर लिया है। उनका कहना है कि सरकार पूर्व में किए गए वादों को पूरा करते हुए सांसद और मंत्रियों के वेतन में कटौती करें और पांचों सरपचों के वेतन में वृद्धिबकी फए। साथ ही ग्रामीण विकास के संबंध में बनाए गए पोर्टल को समाप्त कर पंचायतों को ₹200000 देने की बजाय गांव के विकास के लिए हर पंचायत को 2500000 रुपए जारी करें।