सीएम भगवंत मान आज 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
चंडीगढ़, 8 सितंबर
राज्य सरकार के कामकाज और कार्रवाई को लेकर पंजाब सरकार और पटवारियों-कानूनगो के बीच पिछले कई दिनों से विवाद बढ़ता जा रहा है. लेकिन इससे पंजाबी युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता जरूर खुल गया है. परीक्षा में उत्तीर्ण 710 पटवारियों को आज 8 सितंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान नियुक्ति पत्र देंगे।
नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र देने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में है. मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी थी. उन 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र देने के संदेश के अलावा पटवारियों की नई भर्ती का विज्ञापन भी जल्द जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में पटवारियों पर निशाना साधते हुए लिखा कि उम्मीद है नए हाथों में नई कलम थमाएंगे, भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान नहीं किया जायेगा.