सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, VIDEO हो रहा जमकर वायरल
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले एक शख्स को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी पर एक्शन लिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है. वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है.
दरअसल, एक यूट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद वसीम ने सीएम योगी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. इस दौरान उसके आसपास कई लोग मौजूद थे. एक सवाल के जवाब में वसीम सीएम योगी के लिए बेहद अभद्र भाषा बोलता है और कहता है कि मुझे किसी का डर नहीं. आखिर में वह अपना नाम और पता भी बताता है.
उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने पुलिस को टैग कर एक्शन की मांग की. जिसपर गाजियाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया और बीते दिन वसीम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसपर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, बीती 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स माननीय मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए धार्मिक भावनाओं व उन्माद फैलाने के उद्देश्य से भड़काऊ भाषण दे रहा था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मसूरी पर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था.
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1742192828992655554?s=20