सीएम ने शुभकरण के परिवार को सौंपा 1 करोड़ का चेक, बहन को मिली नौकरी

भगवंत मान: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक की है. बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कथित संघर्ष में जान गंवाने वाले शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. शुभकरण की बहन को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया है. इसके बाद किसानों ने 12 जुलाई को बठिंडा में होने वाला धरना रद्द कर दिया है.
शुभकरण के साथ धरने पर बैठे चरणजीत का कहना था कि जब गोली उसके सिर के पीछे लगी तो वह शुभकरण से महज पांच कदम की दूरी पर था। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. करीब एक घंटे बाद गांव में फोन आया कि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
https://x.com/BhagwantMann/status/1810575588807372821?s=19
10 फरवरी को दिल्ली पलायन की घोषणा की गई
इसी साल 10 फरवरी को किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया. इसके चलते किसानों ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरना दिया. इसके साथ ही हरियाणा-पंजाब की अन्य सीमाओं पर भी किसानों द्वारा धरने दिए गए. जानकारी के मुताबिक, शुभकरण सिंह खनुरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई. किसान संगठनों का मानना है कि यह गोली हरियाणा पुलिस ने चलाई है, जबकि इस संबंध में रिपोर्ट आनी बाकी है.