सीएम के प्रेस सचिव ने कहा : हरियाणा में डीएपी की उपलब्धता पूरी, 23 हजार मीट्रिक टन का स्टॉक , 9 हजार मीट्रिक टन की आवक जल्द

0
सीएम के प्रेस सचिव ने कहा : हरियाणा में डीएपी की उपलब्धता पूरी, 23 हजार मीट्रिक टन का स्टॉक , 9 हजार मीट्रिक टन की आवक जल्द

सीएम के प्रेस सचिव ने कहा : हरियाणा में डीएपी की उपलब्धता पूरी, 23 हजार मीट्रिक टन का स्टॉक , 9 हजार मीट्रिक टन की आवक जल्द

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव प्रवीण आत्रेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर धान खरीद को लेकर पलटवार  किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोल किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने, सुरजेवाला को नसीहत दी कि उन्हें एक बात समझ लेनी चाहिए कि झूठ के सहारे राजनीति नहीं चलती है। विधानसभा चुनाव हारने के बार कांग्रेस व उनके नेता सदमे में हैं और बौखलाए हुए हैं। जिसके चलते कांग्रेस नेता झूठ बोलकर किसानों के साथ प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सुरजेवाला का नसीहत दी कि एसी कमरे में बैठकर ब्यानबीर मत बनिए। सुरजेवाला के डीएपी की कमी पर आत्रेय ने जवाब दिया कि राज्य सरकार ने पिछले साल 9 नंवबर 2023 तक 146000  मीट्रिक टन डीएपी किसानों को उपलब्ध कराया गया, जबकि इस समय तक 154000 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराया जा चुका है। राज्य सरकार के स्टॉक में 23 हजार मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है और केंद्र सरकार से तकरीबन 9 हजार मीट्रिक जल्द डीएपी का स्टॉक जल्द ही आ रहा है।

 

रणदीप सुरजेवाला के मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव प्रवीण आत्रेय ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी किसान हित में काम कर रहे हैं। नायब सिंह सैनी ने पद संभालते ही पहला कार्य किसानों को कम वर्षा के कारण हुए नुक़सान की भरपाई के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस देकर किया। यही नहीं, किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदना भी सुनिश्चित किया। सुरजेवाला, भ्रम फैला रहे हैं कि मंडियां धान से अटी हुई हैं और खरीद नहीं हो रही है। उन्हें मंडियों में जाकर देखना चाहिए कि हरियाणा सरकार साढ़े 50 लाख मीट्रिक से ज्यादा धान खरीदा गया और 11000 करोड़ से अधिक का पैसा किसानों को ट्रांसफ़र किया जा चुका है। सुरजेवाला को सुझाव है कि हरियाणा की जनता को भ्रमित न करें, जनता कांग्रेस का सच जान चुकी है और विस चुनाव में इसका परिणाम सामने आया है। हरियाणा की जनता इतनी समझदार है कि वह 100 कोस से झूठ को पहचान लेती है और चुनाव में हुई दुर्गति को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी।

किसाना हितैषी है भाजपा सरकार : आत्रेय

मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव प्रवीण आत्रेय ने किसानों से आग्रह किया कि डीएपी की खरीद में कोई जल्दबाजी न दिखाएं, क्योंकि हरियाणा सरकार किसान हितैषी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं, किसानों को डीएपी व यूरिया की उपलब्धता में परेशानी नहीं आनी चाहिए।  साथ ही उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि रासायनिक खादों का उपयोग कम करें, क्योंकि रासायनिक खादों का उपयोग स्वास्थ्य, जलवायु और उर्वरता की दृष्टि से हित में नहीं है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *