सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर महासचिव को दिए आदेश, रोज मांगी रिपोर्ट, जानें वजह
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आज दिल्ली के बुराड़ी, किराड़ी इलकों का दौरा किया, जहां उन्हें साफ-सफाई, सीवेज, सड़कों को लेकर कई परेशानियां नजर आई, इसको लेकर एलजी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मामले में संज्ञान लेने को कहा, जिसको लेकर सीएम ने दिल्ली के महाचीव को पत्र लिखाकर सभी कामों को 7 दिन में पूरा करने के आदेश दिए
दिल्ली सीएम ने महासचिव को दिए आदेश
दिल्ली सीएम ने महासचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि एलजी ने पिछले कुछ दिनों में संगम विहार, बुराड़ी और किराड़ी क्षेत्रों का दौरा किया और अपर्याप्त कचरा सफाई, ओवरफ्लो होते सीवर, टूटी नालियां, ओवरफ्लो होती नालियां, टूटी सड़कें आदि के रूप में कई कमियां पाईं. इसको लेकर उन्होंने महासचिव को इस संबंध में एलजी कार्यालय विस्तृत रिपोर्ट लेने के लिए कहा है.
रोजाना शाम 5 बजे मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट
वहीं सीएम ने महासचिव को सभी कमियों पर काम करने के लिए सात दिन यानी 12 मार्च तक का समय दिया है और कहा कि 12 मार्च को शाम 5 बजे तक सभी कमियों को संबोधित किया जाए. तब तक के लिए महा सचिव को रोजाना शाम 5 बजे तक एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी होगी.
वहीं जब सीएम ने एली वीके सक्सेना का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि हमारी कमियां बताई इसका धन्यवाद. सीएम ने एलजी से कहा, जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना चाहिए. सत्ता पक्ष की कमियां निकालना विपक्ष का काम है. दुर्भाग्यवश, आज विपक्ष यानि बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठों विधायक गहरी निद्रा में सोये हैं. यही कारण है कि दिल्ली की सत्ता पिछले 26 साल से बीजेपी से दूर है. इसलिए, मजबूरीवश LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है.
कौताही करने वाले सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करें- सीएम
साथ ही कहा कि जो कमियां बताई हैं, जिन अधिकारियों को ये काम करने चाहिए थे और उन्होंने नहीं किए. उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए. सीएम ने एलजी से कहा कि Services और Vigilance आपके अधिकार क्षेत्र में आता है. अगर ये मेरे अंडर होता तो मैं न केवल ऐसे लापरवाह अफसरों को तुरंत सस्पेंड करता, बल्कि उनके खिलाफ ऐसा एक्शन लेता कि फिर कोई अधिकारी ऐसी कौताही करने की हिम्मत ना करता. कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप इन विभागों के सबसे सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करेंगे और उन्हें सज़ा देंगे. 2 करोड़ दिल्लीवासी आपके एक्शन का इंतजार करेंगे.
