सीआरपीएफ के हैड कांस्टेबल से लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

0

रागा न्यूज जोन चंडीगढ़। करमजीत परवाना :-हल्लोमाजरा स्थित सीआरपीएफ कैंप निवासी हैड कांस्टेबल को शिकार बनाते हुए उसके साथ लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को कनैडा में रहने वाला शिकायतकर्ता का कजन बता कर इस वारदात को बेहद ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मूलरूप से यू.पी. स्थित बिजनौर के रहने वाले फैसल अंसारी (22), मोहम्मद माजिद (24) और नदीम अहमद (34) के तौर पर हुई है। आरोपी फैसल बीएससी आईटी है जबकि नदीम ने भी बीएससी की हुई है जिसके चलते ही दोनों को आईटी के बारे में अच्छी जानकारी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका 22 जनवरी तक का पुलिस रिमांड हासिल किया है। एस.पी. साइबर क्राइम केतन बंसल, डी.एस.पी. वैंकटेश की देखरेख में इंस्पैक्टर इंजार्च साइबर क्राइम रंजीत सिंह की सुपरवीजन में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पिछले साल 14 दिसंबर को सीआरपीएफ कैंप हल्लोमाजरा निवासी हैड कांस्टेबल सुंदरजीत सिंह ने साइबर क्राइम में दी शिकायत में बताया था कि उसे वट्सअप कॉल आई थी कॉल करने वाले ने खुद को उसका कजन कुकु बताया था। कॉलर ने उसे वट्सअप पर ही संदेश भेजा जिसमें दिखाया गया कि उसने उसके बैंक खाते में 15 लाख 70 हजार 400 रूपए भेजे है। कुछ समय में कॉलर ने उसे कॉल कर कहा कि उसे एजेंट की मां की बतियत खराब हो गई है उसे कुछ पैसों की जरूरत है इसके साथ ही उसने उन्हें एक बैंक अकाउंट नंंबर भी भेजा। इसके बाद कॉलर ने उससे 50, 20, 20 और 10 हजार रूपए उस बैंक खाते में मंगवा लिए। इस तरह से कॉलर ने कुल 1 लाख रूपए सुंदरजीत से उस खाते में डलवा लिए। कुछ समय बाद जब सुंदर जीत को संदेह हुआ और उसने अपने बैंक खाते को चैक किया तो पाया कि कोई 15 लाख 70 हजार 400 रूपए की पैमेंट उनके खाते में आई ही नही थी। अपने अकाउंट का बेलेंस चैक करने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनके साथ साइबर धोखाधड़ी की गई है जिसके बाद ही उन्होनें इस बात की शिकायत साइबर क्राइम को दी थी। पुलिस ने जांच के आधार पर मनीमाजरा में रैड कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *