सिलेंडर में आग लगने से ठेला जलकर खाक, आसपास की दुकानें भी चपेट में आईं
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में सोमवार को एक चाय दुकान में रखे सिलेंडर में आग लगने से एक ठेला जलकर खाक हो गया। वहीं आग ने आसपास खड़े ठेलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां नाश्ता कर रहे लोग जान बचाकर भागे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में क्रोकोडाइल पार्क के सामने हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कोटमी सोनार स्थित क्रोकोडायल पार्क के सामने लगे चाय के ठेले पर रखे सिलेंडर से सोमवार सुबह करीब 11 बजे गैस का रिसाव होने लगा। दुकानदार ने गैस रिसाव को रोकने का प्रयास नहीं किया, इसके चलते अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने पूरे ठेले को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां नाश्ता कर रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आग ने आसपास खड़े दो ठेलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।