सिरसा की राजनीति में आया नया मोड़, एचएसएससी के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला ने कांग्रेस से मिलाया हाथ

0

 

 

हरियाणा में पहले से ज्यादा मजबूत हुई कांग्रेस, कांग्रेसियों में खुशी की लहर

पार्टी के विस्तार के लिए झोंक देंगे पूरी ताकत : अमीर चावला

रागा न्यूज़ ,

पंचकूला/सिरसा। इनेलो का गढ़ कहे जाने वाले सिरसा की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। सिरसा की राजनीति में ईमानदार व बेदाग छवि के साथ अपनी अलग पहचान रखने वाले कद्दावर नेता एचएसएससी के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला ने आज कांग्रेस से हाथ मिला लिया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान उदय भान व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज यहां पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमीर चावला को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा समेत सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। अमीर चावला हरियाणा का एक जाना पहचाना व बड़ा चेहरा हैं जिसके आने से कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कांग्रेस में आने के सवाल पर अमीर चावला ने कहा कि हरियाणा के तीव्र विकास के लिए अब कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए जनता अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर अमीर चावला का स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत हुई है। इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा। इस अवसर पर अमीर चावला ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, वे उसी के अनुसार कार्य करेंगे तथा पार्टी के विस्तार में पूरी ताकत झोंक देंगे। उल्लेखनीय है कि अमीर चावला इनेलो से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। इनेलो सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2000 से 2006 तक वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

सिरसा समेत हरियाणा में मिलेगा कांग्रेस को बल

बता दें कि अमीर चावला हरियाणा के वो कद्दावर नेता हैं जो समाजसेवा की जीती जागती मिसाल हैं।समाज के हर तबके की भलाई के लिए सालों से नि:स्वार्थ सेवा कार्य करते आ रहे अमीर चावला समाज सेवा और राजनीति का प्रतिबिंब भी कहें तो कोई अति श्योक्ति नहीं। अमीर चावला की एक खास बात यह कि वे इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया में बिना किसी लोक दिखावे समर्पित भाव से सेवा कार्यों में तल्लीन रहते हैं। इनेलो की पूर्व सरकार में वर्ष 2000 से 2006 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन के पद पर रहते हुए हरियाणा के लगभग 45 हजार लोगों को सरकारी रोजगार दिया वह भी बिना किसी भेदभाव के। उनका पूरा कार्यकाल बेदाग छवि का रहा है। हजारों लोगों के घरों में अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने रोजगार रूपी दीपक जलाकर हजारों घरों को रोशन किया। यहीं से उनकी समाज सेवा का कार्य प्रारंभ हो जाता है और यहीं से उन्हें राजनीति और समाज सेवा का प्रतिबिंब कहा जाने लगा। अमीर चावला ने सिरसा जिले में श्री राम हॉस्पिटल ट्रस्ट के नाम से हॉस्पिटल का गठन किया जो आज भी अपनी सेवा नि:शुल्क देता आ रहा है। इस अस्पताल में अभी तक पंजाब,हरियाणा, राजस्थान के हजारों लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जा चुके हैं। अमीर चावला के कांगे्रस पार्टी में आ जाने से निश्चय ही हरियाणा में कांग्रेस को बल मिलेगा।

हरियाणा में अब मिलेगी कांग्रेस को मजबूती

समाजसेवा के सिलसिले को जारी रखते हुए अमीर चावला ने सिरसा जिले में श्री राम हॉस्पिटल ट्रस्ट के नाम से हॉस्पिटल का गठन किया जो आज भी अपनी सेवा नि:शुल्क देता आ रहा है। इस अस्पताल में अभी तक पंजाब,हरियाणा, राजस्थान के हजारों लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जा चुके हैं। अपने माता-पिता की याद में हॉस्पिटल का गठन कर अमीर चावला ने समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया कि मां बाप से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं। समाजसेवा के रास्ते जो उन्होंने अमीर चावला को दिखाएं उन्हीं रास्ते पर चलते हुए आज वह समाज सेवा लगातार करते आ रहे हैं। अमीर चावला के कांग्रेस पार्टी में आ जाने से निश्चय ही हरियाणा में कांग्रेस को बल मिलेगा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *