सिरमौर जिला के पझोता क्षेत्र के सौरभ ठाकुर बने असिस्टैंट प्रोफेसर
सिरमौर जिला की राजगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पैण-कुफ्फर निवासी 26 वर्षीय सौरभ ठाकुर हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई गई लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के परिणामस्वरुप सहायक आचार्य (अंग्रेज़ी) चयनित किए गए। सौरभ की इस उपलब्धी पर समस्त क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सौरभ के पिता रणजोत ठाकुर एक व्यवसायी हैं एवं माता सुलेखा ठाकुर जो कि एक गृहणी हैं, अपने पुत्र की इस कामयाबी पर फ़ूले नहीं समा रहे।
बता दें कि सौरभ ने 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय प्राथमिक पाठशाला पैण-कुफ्फर तथा 6-12वीं कक्षा की पढ़ाई बी॰एल॰ स्कूल शामती सोलन से पूरी की। तदोपरांत स्नातक डिग्री राजकीय महाविद्यालय सोलन और एम॰ए॰ (अंग्रेज़ी) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पूरी की जिसमें कि उन्हें स्वर्ण पदक से भी नवाज़ा गया। सौरभ ने बीते वर्ष अपना एम॰फिल॰ शोध-प्रबंध भी जमा करवाया जिसमें कि उन्होंने एचपीयू जेआरएफ की छात्रवृति भी हासिल की। वर्तमान में सौरभ ठाकुर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी विषय में पी॰एच॰डी॰ कर रहे हैं। इसी के साथ वे 5 बार यूजीसी नेट और एचपी सेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाते भी हैं जहां उनके 48,000 सब्सक्राईबर्स हैं।
सौरभ की यह उपलब्धी समस्त जिला सिरमौर के लिए गौरव का विषय है। वे अपने क्षेत्र से इस मुकाम तक पहुँचने वाले कुछ पहले व्यक्तियों में से एक हैं, तथा वे अपने छोटे युवा साथियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन कर उभरे हैं। उन्होंने यह प्रमाणित किया है कि यदि दृढ़ संकल्प, सच्ची निष्ठा, व कड़े परिश्रम से किसी लक्ष्य का अनुसरण किया जाये तो उसकी प्राप्ति अवश्य होती है । सौरभ का उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में मदद करना और जीवन में अनेकों ऊंचाइयों तक ले जाने का है। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, परमेश्वर, और अपने प्रिय जनों को दिया है।