सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी आज पिता बोले-लोगों को रोका गया तो देंगे धरना

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर रविवार को मानसा के सिरसा रोड पर स्थित नई अनाज मंडी में समागम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा कि अगर समागम में पहुंचने से लोगों को रोका गया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। उनका बेटा अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा। मूसेवाला के पिता ने कहा कि आज समागम में पहुंचने वाले लोगों की जिम्मेदारी उनकी है। यदि कुछ हुआ तो पर्चा उन पर दर्ज किया जाए।
इससे पहले एक वीडियो जारी कर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि लोग सिद्धू की बरसी पर न पहुंचे, इसके लिए पंजाब का माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें। बलकौर सिंह ने प्रदेश में धरना प्रदर्शन करने वाली जत्थेबंदियों और नेताओं से अपील की है कि सिद्धू की बरसी पर आने वाले लोगों को न रोका जाए। पंजाब के मौजूदा हालातों को लेकर पंजाब के लोगों में डर पैदा हो गया है। उन्होंने लोगों से भी आपसी भाईचारा बनाने के साथ-साथ समय पर पहुंचने की अपील की है।