सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनां, शराब पीना इत्यादि असामाजिक गतिविधियों में सलिप्त आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस की अलग-अलग सार्वजनिक स्थान से जुआ खेलनें वालें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ साईको पुत्र रामशरण वासी मौली जांगरा चण्डीगढ, तालिब उर्फ आशु पुत्र अब्दुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा सन्नी पुत्र रोहताश सिंह वासी कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई
पुलिस नें आरोपी नीरज उर्फ साईको के पास से अवैध जुआ राशि 1750/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा आरोपी तालिब उर्फ आशु के पास से अवैध जुआ राशि 1750/- बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा थाना कालका क्षेत्र में आरोपी सन्नी पुत्र रोहताश से 1980/- रुपये जुआ राशि बरामद करके थाना कालका में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।