साबुन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 4 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
लखनऊ, 17 अक्टूबर,
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार सुबह एक साबुन फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं बचाव दल ने मलबे में दबे 10 फैक्ट्री कर्मचारियों को बाहर निकाला। इनमें से कई की हालत गंभीर है. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री ध्वस्त हो गई. आसपास के चार घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। डीएम, एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, लोहिया नगर की एक बिल्डिंग में साबुन की फैक्ट्री चल रही थी. आज मंगलवार की सुबह यहां 14 मजदूर काम कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को मलबे से बाहर निकालना शुरू किया. डीएम दीपक मीणा के मुताबिक, 10 लोग घायल हैं. इस बीच, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री अवैध थी या नहीं, इन सब की जांच की जा रही है.