साथियों के साथ धूसी बांध को जेसीबी से तोड़ने वाले विधायक राणा इंद्र प्रताप पर एफआईआर दर्ज

कपूरथला, 16 जुलाई,
कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राणा इंद्र प्रताप द्वारा शुक्रवार देर रात धुसी बांध को जेसीबी से तोड़ने के आरोप में जिला पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है. लेकिन विभागीय सूत्र सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई ड्रेनेज विभाग के एक्सियन की शिकायत पर की गई है। बता दें कि विधायक राणा इंद्र प्रताप ने शुक्रवार रात सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था और लोगों की समस्याएं सुनी थीं। कुछ गांवों में बाढ़ के पानी का खतरा होने के कारण धूसी तटबंध को डिच मशीन से तोड़ दिया गया. हालांकि विधायक ने इस संबंध में पहले प्रशासन व ड्रेनेज विभाग को सूचना देने की बात भी कही थी.