साक्षी हत्याकांड का आरोपी साहिल कोर्ट में पेश, दो दिन और बढ़ाई गई रिमांड
साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसकी रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने उसे दिल्ली पुलिस की रिमांड में और दो दिन के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि 29 मई को ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर बीच सड़क पर हत्या कर दी गई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। लड़की की हत्या करने वाले की पहचान साहिल नाम के शख्स के रूप में हुई थी।
16-year-old girl stabbed to death and bludgeoned | Delhi Police produced Sahil in court today, the court extended the accused, Sahil's police custody for three days: DCP Outer North Ravi Kumar Singh
— ANI (@ANI) June 1, 2023
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now