साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन, 48 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, साउथ इंडस्ट्री को लगा झटका
साउथ सिनेमा से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि तमिल और मलयालम फिल्मों के एक्टर डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बीते दिन उन्हें चेस्ट पेन की वजह से चेन्नई के कोट्टिवकम में अस्पताल भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी जान नहीं बच पाई और शुक्रवार को इलाज के दौरान ही अभिनेता ने दम तोड़ दिया। डेनियल सिर्फ 48 साल के थे, ऐसे में उनके अचानक निधन की खबर ने उनके फैंस को तोड़कर दिया है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक डेनियल को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
डायरेक्टर मोहन राजा ने डेनियल बालाजी के निधन पर आपना दुख जाहिर करते हुए लिखा है- ‘बहुत ही दुखद खबर है। वह मेरे लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने के लिए प्रेरणा थे। बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
https://x.com/sidhuwrites/status/1773775038967407101?s=20