सांसद मनीष तिवारी ने मलोया में किया ओपन एयर जिम का उद्घाटन
नए साल की शुरुआत में सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ शहर को दिया एक और तोहफा।
चंडीगढ़, आज मलोया स्मॉल फ्लैट में सांसद मनीष तिवारी द्वारा ओपन एयर जिम लोगों को दिया गया, उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, इस मौके पर सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि, मलोया उनके संसदीय क्षेत्र के साथ लगता हुआ इलाका है, जहां पर भारी संख्या में लोग रहते हैं, यहां के लोगों ने उन से एक मांग रखी थी कि, मलोया में ओपन एयर जिम दिया जाए ताकि बच्चे और बुजुर्ग इसका उपयोग अपने स्वास्थ्य को लेकर कर सकें, जिसे देखते हुए अपनी सांसद निधि से ₹5 लाख ओपन जिम के लिए दिए थे , इस मौके पर, कार्यक्रम के आयोजक व समाजसेवी रविंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि, चंडीगढ़ प्रशासन मलोया में फ्लैट बनाकर भूल गया है यहां पर बुनियादी सुविधाएं ना के बराबर है, जिसे देखते हुए अपनी समस्याओं को लेकर वह सांसद मनीष तिवारी के पास पहुंचे थे, सांसद मनीष तिवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह जल्द इस और प्रशासन से बात करेंगे, रविंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि उनकी ओर से ओपन एयर जिम की मांग सांसद मनीष तिवारी को रखी गई थी, जिसे सांसद मनीष तिवारी ने आज नए साल के तोहफे के तौर पर मलोया वासियों को दिया है, इस मौके पर अभी फिलहाल आठ मशीनें, पूरी तरह से लग गई है और लोगों की मांग को देखते हुए पांच मशीनें और दो बेंच जल्द ही लग जाएंगे, इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जिनमें मुख्य तौर पर रविंद्र त्यागी , गोपाल मिश्रा, राजेंद्र मौर्य ,कांता, निषाद अजय कुमार राम अवध यादव मौजूद रहे