सरहद पार से फिर आए हथियार : 5 पिस्टल, 91 गोलियां और 10 मैगजीन रिकवर; ड्रोन से करवाई गई सरहद पार

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
पंजाब में ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास लगातार जारी है। 24 मार्च को अल सुबह 2:28 बजे गुरदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की।
तभी जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ 54 राउंड फायरिंग की। लेकिन ड्रोन वापस जाने में कामयाब हो गया। गंभीरता को देखते हुए रात के समय ही सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद सरहद के पास से जवानों ने को पीले रंग का पैकेट मिला।
इसमें 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और .311 लिखे 20 गोला-बारूद थे। जिसे BSF ने जब्त करके अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now