सरपंचों ने किया 11 मार्च को करनाल में सीएम आवास के घेराव का ऐलान
सरपंच एसोसिएशन ने कैथल में तय की आगे की रणनीति
कैथल, 6 मार्च, 2023:
सरपंच एसोसिएशन ऑफ हरियाणा ने आज दोपहर को कैथल के अमर गार्डन में प्रदेश स्तर की बैठक आयोजित की, जिसमें सरपंचों की मांगों को लेकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ऐलान किया गया कि यदि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ 9 मार्च को होने वाली वार्ता में सभी मांगें नहीं मानी गईं तो 11 मार्च को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।
सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष, रणबीर समैण ने कहा कि प्रदेश सरकार न तो ग्रामीण समस्याओं की ओर कोई ध्यान दे रही है, न सरपंचों की सुन रही है। इसलिए विरोधस्वरूप गांवों में भाजपा और जजपा दोनों दलों के प्रतिनिधियों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। दोनों दलों के नेताओं को गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा।
एसोसिएशन के नेताओं ने पंचकूला में सरपंचों पर किए गए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए कहा कि आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता और मांगें पूरी होने तक हर तरह का विरोध जारी रहेगा।
बैठक में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश स्तर के नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सरपंचों की मांगों में ई-टेंडरिंग खत्म करने, परिवार पहचान पत्र अनिवार्य न करने और सरपंचों पर राइट टु रिकॉल नियम लागू न करने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा, मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लगाने पर भी उन्हें आपत्ति है, क्योंकि नेटवर्क कमजोर होने पर हाजिरी लगाना मुश्किल हो जाता है। उनकी मांग है कि संविधान के 73वें संसोधन की 11वीं सूची में ग्राम पंचायतों को प्रदत्त सभी 29 अधिकार दिए जाने चाहिए।
बैठक में एक सुर से आवाज उठी कि सरकार को सरपंचों के अधिकार वापस करने चाहिए। सरपंचों का वेतन 30,000 रुपए, पंचों का 5000 रुपए और मनरेगा की दिहाड़ी 600 रुपए करने की मांग भी दोहराई गई। बैठक में संतोष बेनीवाल (उपाध्यक्ष), ईशम सिंह (महासचिव), आशीष, रविंदर काजल , राकेश (आईटी सेल प्रमुख), संदीप गुलिया (सदस्य), नरेंद्र कादयान, चुन्नी लाल (खजांची), आशीष कलवाश, निर्भय काला, सोनू ढाकला, संजय कुवारी, आरिफ हथोडी (प्रेस प्रवक्ता), परवीन, राम चंदर, मनोज, अजीत सिंह, सूरजपाल, सुंदर लाल, नीरज शर्मा, सुमेर दहिया, मुकेश, चन्दर मोहन पोटालिआ और संदीप सहित अनेक प्रभावी लोग मौजूद थे।