सरकार पर भड़के, बोले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
नवजोत सिद्धू की सिक्योरिटी घटाई,जेड + से हुई वाई+एक सिद्धू को मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो- नवजोत सिद्धु
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
रोडरेज मामले में जेल से बाहर आए पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की केंद्र व राज्य सरकार ने सिक्योरिटी को कम कर दिया है। जेल से निकलते ही उनकी सिक्योरिटी Z+ से घटा कर Y+ कर दी गई है। जिसके बाद उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार पर गुस्सा भी निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब में मंत्री होते हुए Y+ सिक्योरिटी ही दी गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय केंद्र ने उन पर हमला होने की आशंका जाहिर की थी। जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी को Z+ कर दिया गया था। जब वह बीते साल जेल गए, तब भी उनके पास Z+ सिक्योरिटी ही थी । लेकिन साढ़े दस महीनों के बाद जब वह जेल से बाहर आए हैं तो उनकी सिक्योरिटी कम कर दी गई है।
केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने सुरक्षा कम किए जाने के बाद राज्य व केंद्र
सरकार पर निशाना साधा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है। पहले एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो। बता दें कि पहले उनके पास 25 सुरक्षाकर्मी थे, लेकिन अब उनकी गिनती को कम करके 12 कर दिया गया है।
मूसेवाला की मौत पर घिरी थी सरकार इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आते ही वीआईपी सिक्योरिटी को कम किया था। था। सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी को कम करके मीडिया में इसकी जानकारी सांझा कर दी थी। जिसके बाद जग्गू व लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। अब नवजोत सिंह सिद्धू की सिक्योरिटी कम करके राज्य सरकार फिर निशाने पर आ गई है।
सिद्धू ने कहा वो मौत से नहीं डरते नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह संविधान को अपना ग्रंथ मानते हैं। तानाशाही की जा रही है, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है। वह मौत से घबराते नहीं हैं, वह जो भी कर रहे हैं, अगली पीढ़ी के लिए कर रहे हैं।