सरकार कर रही है ये कदम,अब नहीं लगेगा टोल प्लाजा पर जाम
राज्यसभा में हुए सवाल-जवाब में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा पर लगाने वाले वक्त के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि FASTag के लगने से टोल प्लाजा के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है और वेटिंग टाइम में भी कमी आई है। पहले गाड़ियों को टोल प्लाजा में 734 सेकंड का वक्त लगता था, जो अब केवल 47 सेकंड रह गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने जल्द ही देश में Global Navigation Satellite System (GNSS) पर आधारित गेट मुक्त प्लाजा बनाने का प्रस्ताव रखा है। इससे लोगों को प्लाजा पर कुछ वक्त के लिए रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्रस्ताव के लिए सरकार ने एक कंसल्टेंट को भी नियुक्त कर दिया है।
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने टोल प्लाजा पर लगने वाले वक्त पर सवाल किया था और इसके जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने उन्हें उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने FASTag को प्रोत्साहित करने के लिए नई तकनीकों का उपयोग किया है जिससे टोल प्लाजा का व्यवस्था में सुधार हुआ है। इससे यातायात में आने वाली दिक्कतें भी कम हो रही हैं।
सरकार के द्वारा किए गए सर्वे से खुलासा हुआ है कि FASTag लगने से टोल प्लाजा के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है और वेटिंग टाइम में भी कमी आई है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में सुधार हुआ है। इसके साथ ही जल्द ही गेट मुक्त प्लाजा के विकास के लिए सरकार ने कंसल्टेंट को भी नियुक्त कर दिया है ताकि टोल प्लाजा के काम की निगरानी और सुविधाएं बेहतर हो सकें।