समूचे पंजाब में शीत लहर का कहर बढ़ने के बावजूद जीरकपुर नगर में रामदूत टोलियों ने अयोध्या धाम से आए पवित्र अक्षत पोटलियों का वितरण कार्य जारी रखा।
समूचे पंजाब में शीत लहर का कहर बढ़ने के बावजूद नगर में रामदूत टोलियों ने अयोध्या धाम से आए पवित्र अक्षत पोटलियों का वितरण कार्य जारी रखा।
बलटाना के गोल्डन एनक्लेव तथा वधावा नगर में बलवीर राजपूत, प्रवीन शर्मा, कंचन सिंगला, पूजा जेटली, मीनू, किरण वालिया, संतोष शर्मा, सुशीला तथा संतोष चौहान की टीम ने घर घर सम्पर्क साधकर न केवल अक्षत पोटलियों का जय श्री राम के नारों के साथ वितरण किया, बल्कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन क्षेत्र के निवासियों को सामूहिक रूप से एकत्रित होकर होली दीपावली की तरह त्योहार मानने के बारे में भी अवगत कराया। हरमिलाप नगर फेस 1 में भी क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर राजमणि तिवारी सहित सनातन धर्म मन्दिर के प्रधान अरुण कुमार, पंडित वीरेंद्र कौशिक, अनिल मलिक, निमित गोयल, संजय, शीशपाल गाबा, राजेश चौधरी, सुरेंद्र वर्मा तथा राजेन्द्र सोनी की रामदूत टोलियों ने श्री राम जय राम के भजन गाते हुए घर घर अक्षत वितरित करने का जोश के साथ कार्य किया। इन टोलियों ने आम नागरिकों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सामूहिक भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड के पाठ मन्दिर में एकत्रित होकर करने के लिए भी प्रेरित किया। श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान तथा अक्षत वितरण कार्यक्रम की समीक्षा एवम् आम जनता से संपर्क साधने के उद्देश्य से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास जिला मोहाली के पालक राजीव शर्मा कल जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के सहयोग से घर घर सम्पर्क साधने के साथ साथ अक्षत वितरण अभियान चलाएंगे।