सदर बाजार मार्केट कमेटी -19 के पदाधिकारी पहुंचे नवनिर्वाचित मेयर का स्वागत करने
चंडीगढ़। सदर बाजार मार्केट कमेटी सेक्टर-19 के पदाधिकारी बुधवार को प्रधान विजय चौधरी के नेतृत्व में शहर के नवनिर्वाचित मेयर अनूप गुप्ता का स्वागत करने पहुंचे। इस मौके पर प्रधान विजय कुमार चौधरी के साथ कमेटी के महासचिव सुरेन्द्र कुमार , उप-प्रधान राकेश कुमार , वाइस चेयरमैन दीपक गुप्ता और कोषाध्यक्ष कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे। इस बारे में प्रधान विजय चौधरी ने बताया कि मेयर अनूप गुप्ता से उन्हे काफी उम्मीदें है। उन्होंने पहले भी अपनी मार्केट के मुद्दों को नगर निगम आयुक्त के सम्मुख रखे है। अब मेयर अनूप गुप्ता खुद एक व्यापारी भी है वो व्यापारियों की समस्याओं को बखूबी समझ सकते है। हालांकि मार्केट कमेटी ने मेयर के सम्मुख कोई मांगें या समस्याओं को नहीं रखा। परंतु जल्द ही वो मार्केट में मेयर का दौरा करने का न्यौता देगें व उन्हें व्यापारियों की समस्या से अवगत भी कराएंगे । उन्होंने बताया कि मार्केट के कुछ लंबित कार्यों को मेयर चाहे तो अफसरों को जल्द पूरा करने के निर्देश दे सकते है।