सतलुज-यमुना लिंक पर तकरार जारी! हरियाणा को पंजाब नहीं देगा एक भी बूंद पानी; CM मान ने दी यह दलील

0

सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे पर भारत सरकार के समक्ष पंजाब का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब (Punjab) के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की मौजूदगी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भूजल का स्तर घटने से हमारे 150 ब्लॉकों में से 78 प्रतिशत ब्लॉक डार्क जोन में पहुंच चुके हैं, जिस कारण पंजाब किसी अन्य राज्य को पानी नहीं दे सकता है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘जब इस नहर के लिए यह पंजाब विरोधी समझौता किया गया था तो उस समय पर राज्य को 18.56 मिलियन एकड़ फुट (MAF) पानी मिल रहा था, जो अब कम होकर 12.63 MAF रह गया है.’ उन्होंने कहा कि अब तो पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी है ही नहीं. भगवंत मान ने आगे कहा कि इस समय पर हरियाणा को सतलुज, यमुना और अन्य नदियों से ही 14.10 MAF पानी मिल रहा है, जबकि पंजाब को सिर्फ 12.63 एमएएफ पानी मिल रहा है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *