सगाई के बाद Parineeti Chopra ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार, 13 मई को दिल्ली में सगाई की है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर जगह इस कपल की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं। इस सगाई के कार्यक्रम में दोनों परिवार और करीबी दोस्तों के के साथ ही राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी। अब इस सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है।
परिणीती के पोस्ट ने जीता दिल
परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई में आने वाले, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वाले फैन, उनके अच्छे भविष्य की कामना करने वाले करीबियों सभी को धन्यवाद करते हुए पोस्ट लिखा है। परिणीती ने लिखा है, “राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में प्यार और सकारात्मकता की प्रचुरता से अभिभूत हैं, खासकर हमारी सगाई पर। हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं, और यह जानकर खुशी होती है कि हमारी दुनिया भी हमारे रिश्ते के साथ अब एक हो चुकी है। हमने जितना सोचा था उससे भी बड़ा परिवार हमें मिल गया है।”
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 15, 2023
राघव ने सीएम केजरीवाल से कहा धन्यवाद
आपको बता दें कि इस फंक्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। इसलिए राघव ने उन्हें अलग से धन्यवाद दिया है। राघव ने लिखा- “सर, आपने अपना आशीर्वाद देकर हमारे ख़ास दिन को और भी ख़ास बना दिया. परिणीति और मेरी तरफ़ से आपका और आपके परिवार का तहे दिल से आभार। आपका ये छोटा सा साथी, आज जीवन की एक नयी पारी शुरू कर रहा है, कामना करता हूं कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही सदा बना रहे..”
मीडिया को भी दिया धन्यवाद
परिणीती की पोस्ट यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने यहां मीडिया को अलग से धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा है, “हम आप सबका बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। हम यह जानकर इस सफर पर निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं। इस मौके पर हमारे मीडिया के दोस्तों का खास धन्यवाद, दिन भर वहां रहने और हमारे लिए चीयर करने के लिए। लव, परिणीति और राघव।”
ज़िंदगी के इस नए सफ़र की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान की बनाई आपकी ये ख़ूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे। https://t.co/4OBirh3QUd pic.twitter.com/Aa0OPzLXAA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2023