संस्कार भारती व रीतिका परफार्मिंग आर्ट्स सोसाइटी चंडीगढ़ में शास्त्रीय गायन व नृत्य का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम आयोजित किया
नन्हें उस्तादों ने किया कमाल मिनी टैगोर थिएटर में मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण
स्थानीय चण्डीगढ़ के लघु टैगोर में रीतिका परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी, चण्डीगढ़ व संस्कार भारती मोहाली इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कला प्रवाह नाम का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मोहिन्दर कौर, मनोनीत पार्षद्, नगरनिगम चण्डीगढ़, विशिष्ट अतिथि श्री नवीन शर्मा, उत्तर क्षेत्र प्रमुख, संस्कार भारती व रितु गुप्ता, कैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आग़ाज़ दीप प्रज्वलन व ध्येय गीत के प्रारम्भ किया गया।इस कार्यक्रम में मोहित वर्मा ने अपने शिष्यों ऋत्वी अग्रवाल व चिन्मयी, अविनाश भालेकर द्वारा सुंदर कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
धीरज वर्मा की शिष्य-शिष्याओं में लक्षित माथुर, आव्या माथुर, राघव महावर, मनीष गुप्ता, सोनिया वर्मा अमनजीत कौर, परमजीत सिंह व मोहित द्वारा सुन्दर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया।दरअसल इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य नए विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना और भारतीय शास्त्रीय कलाओं का प्रचार प्रसार हेतु अवगत कराना था ताकि हमारी युवा पीढ़ी इस विरासत को और गहराई से जान सकें। इस कार्यक्रम में नवीन शर्मा जी ने संस्कार भारती की कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डाला तदुपरांत प्रभुनाथ शाही जी ने संयोजक हरियावल पंजाब ने युवा पीढ़ी को पर्यावरण संबंधी जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में कँवर जगमोहन, विनोद पवार, बृजमोहन गंगानी जी, विक्रान्त सेठ, सतीश अवस्थी, टैगोर थिएटर के निदेशक अभिषेक शर्मा, अभिषेक गंगानी जो कि तबले पर संगत कर रहे थे, डॉ राम निवास यादव, डॉ संगम वर्मा, प्रभुनाथ शाही, डॉ अमित गंगानी मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के सफल होने पर गुरू पन्नालाल गंगानी अध्यक्ष रीतिका परफार्मिंग आर्ट्स सोसाइटी चण्डीगढ़ व विक्रान्त सेठ सह मन्त्री मोहाली इकाई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।