संसद परिसर में AAP सांसद को चोंच मार गया कौआ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

बुधवार को मानसून सत्र में भाग लेने के लिए आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पहुंचे थे. इस दौरान संसद परिसर राघव चड्ढा को कौआ चोट मार गया. इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इस घटना की वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा कौवे के हमले से बचते दिखाई दे रहे हैं.
राघव चड्ढा पर कौआ वाला हादसा होने के बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर सभी से साझा की है. दिल्ली बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है कि- झूठ बोले कौवा काटे. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा!
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- लोकतंत्र पर सीधा हमला. संसद परिसर में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को चोंच मार गया पारी कौवा. वहीं अंशुमान नाम के एक यूजर ने तंजिया लहजे में लिखा है- देख रहे हो विनोद, कौएं तक नही छोड़ रहे हैं इनको. एक अन्य ट्विटर यूजर विक्रम तिवारी ने इस घटना पर सहानुभूति जताते हुए लिखा है कि संसद परिसर में आप सांसद राघव चड्ढा को कौआ चोट मार गया. हृदय बहुत व्यथित है.
मणिपुर हिंसा मसले पर आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित करने पर राघव चड्ढा ने कहा था कि मणिपुर में सिर्फ संविधान की धारा 355 और 356 का ही उल्लंघन नहीं हुआ बल्कि वहां मानवता भी शर्मसार हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि शांति-व्यवस्था कायम करने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. कानून व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गई है. केंद्र सरकार तत्काल मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त करे और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करे.