श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू होगी
देहरादून, 29 अप्रैल
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के धार्मिक स्थल श्री हेमकुंट साहिब की तीर्थ यात्रा 20 मई से शुरू होने जा रही है. श्री हेमकुंट साहिब के कपाट करीब सात महीने बाद खुलने वाले हैं। यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भारतीय सेना के जवान दिन-रात काम कर रहे हैं और 15 फीट से ज्यादा बर्फ में अपना रास्ता बना रहे हैं. हर साल सर्दियों की बर्फबारी की शुरुआत से सबसे पहले हिमालय की पहाड़ियों में बने श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे के कपाट बंद किए जाते हैं. ये दरवाजे 6 से 7 महीने तक बंद रखे जाते हैं। फिलहाल गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह और सेना के साथ सेवादार भी पहुंचे हैं. इस मौके पर सेना के जवानों के साथ मैनेजर गुरनाम सिंह ने भी अमन-चैन की दुआ मांगी।