श्री सनातन धर्म मन्दिर स्वास्तिक विहार पटियाला रोड़ जीरकपुर में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पवित्र अक्षत कलश को धूमधाम एवम् गाजे बाजे के साथ आगामी 22 जनवरी तक आम जनता के दर्शनों के लिए पंडितों द्वारा मंत्रोचारण के बाद विधिवत रूप से स्थापित कर दिया गया है।

0

 

 

श्री सनातन धर्म मन्दिर स्वास्तिक विहार पटियाला रोड़ जीरकपुर में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पवित्र अक्षत कलश को धूमधाम एवम् गाजे बाजे के साथ आगामी 22 जनवरी तक आम जनता के दर्शनों के लिए पंडितों द्वारा मंत्रोचारण के बाद विधिवत रूप से स्थापित कर दिया गया है।

मन्दिर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान विपिन शर्मा ने बताया है कि मन्दिर के नजदीक विपिन शर्मा, सावित्री कौशिक, दामोदर दास, मोहित तथा प्रवीण बंसल की रामभक्त टोली द्वारा लोहगढ़ मन्दिर से अक्षत कलश लेकर पहुंचते ही इन्तजार में खड़े महिला मंडली सहित मुरारी लाल शर्मा, गुलशन भसीन, ओमप्रकाश आहूजा तथा सुषमा पंत्री आदि महिलाओं एवम् पुरुषों की टीम ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा करके खुशी जताई। उपस्थित रामभक्तों ने जय श्री राम के जमकर नारे लगाए तथा ढोल नगाड़े की थाप पर झूम झूम कर धार्मिक गीतों के साथ नृत्य किया। रोजाना मन्दिर में स्वास्तिक विहार तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अक्षत कलश की पूजा तथा दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन मन्दिर में पुजारियों द्वारा सुबह शाम पूजा तथा आरती की जा रही है। अक्षत कलश में अयोध्या से आए प्रसाद रूपी पीले चावलों को 22 जनवरी को बाद दोपहर पकाने के बाद भगवान श्री राम, सीता माता तथा रामभक्त हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद रूप में रामभक्तों को वितरित किया जायेगा। मन्दिर की प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया है कि श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए मंदिर प्रांगण में रविवार 21 जनवरी से रामायण पाठ शुरू करके 22 जनवरी 2024 सोमवार को पाठ का समापन करके रामभक्तों हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *