श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से आए अक्षत प्रसाद वितरण अभियान को जीरकपुर में उस समय बल मिला

0

 

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से आए अक्षत प्रसाद वितरण अभियान को जीरकपुर में उस समय बल मिला, जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के जिला मोहाली पालक तथा विश्व हिंदू परिषद् जिला मोहाली के प्रतिनिधि राजीव शर्मा ने ढकोली क्षेत्र में यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में रामदूत टोलियों को अक्षत वितरण करके अपनी सोसायटी में वितरित करने हेतु रवाना किया।

 

 

उन्होंने उपस्थित रामभक्तों को कहा कि हमारे पूर्वजों ने करीब 500 वर्षों तक श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु संघर्ष किया तथा 76 युद्ध लड़कर करीब चार लाख रामभक्तों का बलिदान दिया, लेकिन अब यह बलिदान व्यर्थ नहीं गया तथा 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित करके रामभक्तों हेतु मन्दिर दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा।

 

उन्होंने उपस्थित जन समूह को सन्देश दिया कि 22 जनवरी को जीरकपुर के प्रत्येक मन्दिर को अयोध्या मानकर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा नगर के हर मोहल्ले, गली, सोसायटी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों को सजाकर भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित करके होली दीपावली के त्योहार के रूप में मनाएं। उन्होंने बताया कि अक्षत वितरित हेतु समस्त मोहाली जिले में धार्मिक, सामाजिक तथा सोसायटियों के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है तथा एक पखवाड़े तक चलने वाला यह अभियान समाज के लोगों के सहयोग से संपन्न होगा। उरवा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा लोकहित सेवा समिति की ओर से सतीश भारद्वाज ने अतिथियों का धन्यवाद अदा किया। उरवा अध्यक्ष ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिवस पर कम्युनिटी सेंटर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करके न केवल आम नागरिकों को प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा, बल्कि एक हजार से ज्यादा नागरिकों हेतु विशाल भंडारा आयोजित करके रामभक्तों के साथ होली दीपावली की तरह पर्व मनाए जाने की योजना है। उन्होंने राजकिरन, सुनीता डोगरा, कृष्णा, ऊषा प्रतिभा सिन्हा, सुधा मल्होत्रा, रीतू, दीक्षा जैन, शामा, महेंद्र कौशिक, रमेश धीमान, तिलक गोस्वामी, हर्ष शर्मा, लाभ सिंह आदि की रामदूत टोलियों को अक्षत बांटने के लिए विधिवत रूप से उन्हें अक्षत पोटलियां सौंपी। कार्यक्रम में वेलिंगटन सोसायटी अध्यक्षा सुनीता डोगरा, मोतिया हाईट्स सोसायटी निवर्तमान प्रधान सतीश मेहता, पाइन होम्स सोसायटी जनरल सेक्रेटरी विनोद झांब, बलवीर राजपूत, सतीश दुग्गल, कविता चौधरी, रेशमा मखलोगा तथा अलका शर्मा भी उपस्थित रही।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *