श्री गुरु रविदास जी के जन्मउत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा
रागा न्यूज जोन चंडीगढ़ श्री गुरु रविदास जी के जन्मउत्सव के उपलक्ष में विकास नगर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसका स्वागत पूर्व जिला परिषद् मेंबर हरभजन सिंह, पूर्व पंच बलवीर सिंह, सुभाष सिंह, राम दास , संजय नागपाल, तुलसी व मौली जागरण वासियो ने किया और चाय बिस्किट्स का लंगर लगाया
इस मौके पर शहीद भगत सिंह युथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने कहा कि हमें श्री गुरू रविदास जी महाराज जी को आदर्श मानते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय भगवान व समाज की भलाई के लिए जरूर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भक्ति उनकी सफल होती है जो बिना कोई ¨कतु परंतु किए गुरु के हर वचन को मानते हैं तथा सेवा करना ही उनके जीवन का मकसद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का लक्ष्य धर्म के साथ साथ समाज भलाई के कार्यो से जुड़ना भी होना चाहिए। इस मौके पर रावत, प्रमोद, रुलदा, रोशन, राज कुमार,अमर , लवप्रीत सिंह, मुकेश, विशाल, राम सरूप, सुरेश, जोगिन्दर, कैलाश कुमार, रोहित, धर्म सिंह व गांव के अन्य कई लोग उपस्तिथि थे