श्री अयोध्या धाम से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए आए पवित्र अक्षत वितरण का दौर आज भी जीरकपुर में जारी रहा।

0

श्री अयोध्या धाम से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए आए पवित्र अक्षत वितरण का दौर आज भी जीरकपुर में जारी रहा।

 

आज जीरकपुर के गाजीपुर एरिया की सुषमा क्रीसेंट सोसायटी के क्लब हाऊस में भव्य अक्षत वितरण एवम् प्राण प्रतिष्ठा जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के प्रधान कुलभूषण शर्मा ने करते हुए श्री अयोध्या धाम में श्री राम मन्दिर के निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया।

 

समारोह की शुरुआत सतीश भारद्वाज के प्राण प्रतिष्ठा अभियान गीत के साथ हुई। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के संघर्ष एवम् इतिहास की जानकारी देते हुए 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को होली दीपावली के त्यौहार की तरह मनाने की अपील की। सोसायटी की निवासी डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया है कि 22 जनवरी को सुबह सोसायटी के क्लब हाऊस में बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जायेगी तथा शाम के सत्र में सुन्दर काण्ड का पाठ आयोजित करने उपरान्त प्रसाद वितरण किया जायेगा। इसके अलावा सोसायटी में सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। सुषमा क्रीसेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान शिवानी भल्ला ने भी कहा है कि श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने में हर सम्भव सहायता की जायेगी। सोसायटी निवासी प्रोमिला बंसल ने उपस्थित रामभक्तों को राम भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। आज सोसायटी में करीब 130 परिवारों को अक्षत वितरण किए गए। अक्षत वितरण अभियान में टीना नरूला, मीनाक्षी शर्मा, हिमांशु शर्मा, सिद्धार्थ बंसल, नमिता, रुचि, राहुल, पावस बंसल, शक्ति नरूला, सचिन रोहिला, राहुल चिरवाल, अनिराज शर्मा, शिवानी भल्ला, विजय वर्मा, सीमा माथुर, अलका शर्मा, स्नेहा वर्मा, कविता चौधरी, किरण मल्होत्रा, पिंकी माहेश्वरी, विनोद झांब, बलवीर राजपूत तथा के. आर शर्मा ने भी रामभक्त टोली में शामिल होकर पवित्र अक्षत वितरण में सहयोग किया। सोसायटी के कार्यालय में आगंतुक मेहमानों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई थी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *