श्री अयोध्या धाम से आम नागरिकों को घर घर वितरित करने हेतु निमंत्रण पत्रक युक्त अक्षत पोटलियां विधिवत रूप से पूजन के बाद रामदूत टोलियों को सौंप दी गई हैं।

श्री अयोध्या धाम से आम नागरिकों को घर घर वितरित करने हेतु निमंत्रण पत्रक युक्त अक्षत पोटलियां विधिवत रूप से पूजन के बाद रामदूत टोलियों को सौंप दी गई हैं।
श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान समिति के जिला मोहाली के पालक राजीव शर्मा ने आज श्री लाल जी द्वारा मन्दिर पीरमुछल्ला में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ तथा भजन कीर्तन में हिस्सा लिया।
उनके साथ पंजाब तथा हरियाणा प्रान्त की राष्ट्र सेविका समिति की प्रचार प्रमुख तमन्ना शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल रही। श्री लाल जी द्वारा मन्दिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों कुलदीप बक्शी, नरेश कुमार, डी.पी शर्मा, राकेश सहगल, सुमन बाला तथा दर्शना देवी की टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। अभियान समिति के जीरकपुर नगर संयोजक संजीव राठी ने बताया है कि जीरकपुर के सभी 40 मन्दिरों में आज सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन तथा हवन यज्ञ आदि सनातन रीति से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। धार्मिक आयोजनों उपरांत सभी मन्दिरों में अयोध्या धाम से आई अक्षत पोटलियों को रामदूत टोलियों को सौंप दिया गया है। कल 1जनवरी को समस्त जीरकपुर नगर में रामदूत टोलियों द्वारा घर घर सम्पर्क अभियान की शुरुआत हो जायेगी। रामदूत टोलियों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवम् पुरुषों सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, एन. जी.ओ के स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं को भी शामिल किया गया है।
सभी मन्दिरों में आज जय श्री राम के नारों की गूंज सुनाई दी। शिव मन्दिर रेलवे फाटक ढकोली में भी सुंदरकांड पाठ का भव्य तरीके से आयोजन किया गया। कविता चौधरी, अलका शर्मा, सीमा माथुर, किरण मल्होत्रा, राजकिरण मल्होत्रा, कृष्णा, राजबाला की कीर्तन मण्डली न भजन कीर्तन से श्रोताओं में समा बांध दिया। कार्यक्रम में सतीश भारद्वाज, कुलभूषण शर्मा,विनोद झांब, एस.के ढींगरा, सतीश शर्मा तथा विनोद नैय्यर भी उपस्थित रहे। शिव मन्दिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरमीत सिंह तथा सरदार रघुबीर सिंह की टीम ने आगंतुकों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई। महिलाओं तथा पुरुषों ने धार्मिक आयोजनों में गीत संगीत के साथ खड़ताल पर नृत्य भी किया। अनेकों स्थानों पर पुजारियों द्वारा मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया।