श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जीरकपुर नगर में भी लोकहित सेवा समिति के सहयोग एवम् प्रेरणा से विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जीरकपुर नगर में भी लोकहित सेवा समिति के सहयोग एवम् प्रेरणा से विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री सनातन धर्म मन्दिर सभा स्वास्तिक विहार पटियाला रोड़ जीरकपुर के प्रधान विपिन शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सावित्री कौशिक ने बताया है कि उनकी सभा द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर में लगातार तीन दिन तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार 20 जनवरी को स्वास्तिक विहार एरिया में नगर कीर्तन एवम् भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। रविवार 21 जनवरी को सुबह अखंड रामायण पाठ की शुरुआत करके 22 जनवरी को भोग, महा आरती तथा भजन कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। ढकोली के गुरजीवन विहार की प्रगति मार्किट एसोसिएशन के प्रधान दीपक कक्कड़ के अनुसार उनकी मार्किट को झंडों, बैनरों तथा गुब्बारों से सजाने के अलावा पूरी मार्केट में रामधुन बजेगी। भजन कीर्तन कार्यक्रम के साथ साथ सुबह से ही भंडारा आयोजित करके लगातार कार्यक्रम समापन तक जारी रहेगा। विहान रेजीडेंसी तथा गोपी डेयरी एवम् स्वीट्स के प्रबंधक निदेशक वेद प्रकाश सोखल ने बताया है कि 22 जनवरी को ओल्ड अंबाला रोड़ पर उनके होटल के साथ लगते पार्किंग एरिया को खाली रखकर शाम 5 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ एवम् सामूहिक दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। माया गार्डन फेस 3 एक्सटेंशन वी.आई.पी रोड़ सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी पवन दुआ ने बताया है कि उनकी सोसायटी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने हेतु विशाल स्क्रीन लगाईं जायेगी। भजन कीर्तन के साथ आसपास की सभी सोसायटी निवासियों को एक स्थान पर एकत्रित करके विशाल भंडारा भी लगाकर समारोह को भव्य बनाया जायेगा। ग्रीन वैली टॉवर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के प्रधान अनुज अग्रवाल ने बताया है कि उनकी सोसायटी को लाइटिंग करके दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। सोसायटी के क्लब हाऊस में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को बड़ा प्रोजेक्टर के साथ स्क्रीन लगाकर आसपास की सभी सोसायटी के नागरिकों को एक स्थान पर एकत्रित करके प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। उसी दिन श्री राम संकीर्तन समारोह का आयोजन कर हरीश अरोड़ा एण्ड पार्टी द्वारा राम भजनों का गुणगान किया जायेगा। कार्यक्रम उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। सभी स्थानों पर सोसायटी निवासियों को सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित करके होली दीपावली की तरह त्योहार मनाने को प्रेरित किया जा रहा है। आज यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा लोकहित सेवा समिति के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में गुरुद्वारा बाओली साहिब में माथा टेकने के अलावा गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार जगदेव को अक्षत निमंत्रण सौंपे तथा श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में भी श्री सुखमणी साहिब का पाठ आयोजित करने तथा लंगर आयोजित करने की अपील कर हिंदू सिख भाई चारे की नींव को मजबूत करने का आह्वान किया।