श्री अयोध्या धाम में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ढकोली में एक भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा।
श्री अयोध्या धाम में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ढकोली में एक भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के लिए आज समीक्षा बैठक यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी, सॉलीटियर डिवाइन सोसायटी, वेलिंगटन एस्टेट सोसायटी, शिवा विहार सोसायटी, वसंत विहार फेस 2 तथा वसंत विहार फेस 3 के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बारे अपने सुझाव एवम् विचार रखे। एसोसिएशन के प्रधान के.आर शर्मा ने बताया है कि अराध्य भगवान श्री राम मन्दिर हेतु करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद निर्माण को लेकर समूचे ढकोली एरिया में उत्साह की लहर है, इसलिए ढकोली एरिया की करीब छह सोसायटी मिलकर यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर के नीचे गोल्डन हस्पताल ढकोली, लोकहित सेवा समिति, ए फाईन प्रिंट सॉल्यूशन, आई.वी हस्पताल मोहाली, नवजीवन हेल्थकेयर तथा पुनीत इमिग्रेशन सॉल्यूशंस के सहयोग से ढकोली कम्युनिटी सेंटर में एक भव्य एवम् विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम में होली एवम् दीपावली पर्व को इकठ्ठा मनाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ी स्क्रीन लगाकर ढकोली क्षेत्र के निवासियों को अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा सुबह 10 से बजे से ही रामभक्त महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा।
आयोजन स्थल पर गुलाल तथा फूलों की होली खेलने की व्यवस्था रहेगी तथा कार्यक्रम दौरान दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शाम को घरों तथा सोसायटियों में लाइटिंग करके तथा दिए जलाकर पूरे एरिया को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। 22 जनवरी के दिवस को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई जा रही है। आज ढकोली एरिया के फियो होम्स 2 सोसायटी में सिख समुदाय से संबंध रखने वाली बहन जतिंदरपाल कौर बब्बू सहित सीमा माथुर, वरुण छाबड़ा, नितिन, राजपाल शर्मा तथा नरेंद्र गुप्ता की रामभक्त टोली ने माथे पर तिलक लगाकर जय श्री राम के उदघोष के साथ करीब 200 घरों में सम्पर्क साधकर पवित्र अक्षत वितरण का कार्य किया।