श्री अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन सोमवार 22 जनवरी को फीयो होम्स 2 सोसायटी के क्लब हाऊस में लोकहित सेवा समिति के सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

श्री अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन सोमवार 22 जनवरी को फीयो होम्स 2 सोसायटी के क्लब हाऊस में लोकहित सेवा समिति के सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
यह निर्णय आज फीयो होम्स सोसायटी के प्रतिनिधियों तथा लोकहित सेवा समिति के प्रतिनिधियों की नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में फियाे होम्स सोसायटी की ओर से राजपाल शर्मा, जतिंदरपाल कौर, रोहित जावा, वरुण छाबड़ा, उमेश तिवारी, सुदर्शन गुप्ता, रजत, रामप्रकाश मोंगा तथा कमल बत्रा तथा लोकहित सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, सतीश दुग्गल, विनोद झांब तथा कविता चौधरी ने भाग लेकर अपने विचार एवम् सुझाव रखे।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि फीयो होम्स 2 सोसायटी में 22 जनवरी को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ किया जायेगा तथा 11 बजे से एल.ई.डी स्क्रीन लगाकर अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के अलावा भजन कीर्तन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 21जनवरी से सभी घरों में लाइटिंग करवाने के साथ साथ प्राण प्रतिष्ठा दिवस को सभी घरों में दिए जलाकर होली तथा दीपावली का त्योहार इकट्ठा मनाने का प्रयास किया जायेगा।