शिमला में टैंक में 3 घंटे तक फंसे रहे 2 तेंदुए, गांव में मचा हड़कंप, VIDEO

0

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में लगातार तेंदुए स्पॉट होते रहते हैं. लगातार तेंदुए देखे जाने से शहर में कई बार दहशत का माहौल भी देखा गया है. एक बार फिर से शिमला में तेंदुए स्पॉट हुए हैं. हालांकि, ये तेंदुए शिमला शहर से करीब 30 किमी रेस्क्यू किए गए हैं. ये तेंदुए काफी समय तक एक टैंक में फंसे हुए थे. वन विभाग की टीम ने बाद में इन तेंदुओं को रेस्क्यू किया. साथ ही इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, हुआ यूं कि शिमला जिले के जुन्गा के कोहाण में ये दो तेंदुए देखे गए. मां और बेटा करीब तीन घंटे तक खाली टैंक में फंसे हुए थे. टैंक में तेंदुए देखकर गांव में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे कोहाण में निजी खाली टैंक में मरे हुए बंदर को खाने के लिए नर और मादा तेंदुए इसमें कूद गए. यह टैंक करीब 15 फीट गहरा था. ऐसे में तेंदुए टैंक में तो कूद गए लेकिन, ऊंचाई अधिक होने से बाहर नहीं निकल पाए. बंदर का कुछ हिस्सा भी इन्होंने वहां खाया और काफी कोशिश के बाद दोनों निकल नहीं पाए और थक हारकर टैंक में ही सो गए.

बाद में मौके से गुजरे एक शख्स ने तेंदुएं देखे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. गांव में तेंदुए होने से हड़कंप मच गया. ग्रामीओं ने वनरक्षक रोहित शर्मा को सूचना दी. वन विभाग ने दोनों तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना बनाई.  रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होमगार्ड जुन्गा के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर ने टीम मौके पर भेजा था. पहले तो तेंदुओं को निकालने के लिए टैंक में लकड़ी के स्लीपर डाले गए, लेकिन वे बाहर नहीं आए और कोने में दुबक गए. बाद में मालिक की सहमति से टैंक की दीवार तोड़ी गई. तब जाकर दोनों तेंदुए छलांग मारकर बाहर निकले और जंगल में भाग गए. जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़ा गया था.
video 
https://youtu.be/gsUb65MMl08?si=P_EldcMkCeMLHcUi

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *