शासकीय मध्य विद्यालय उयिन्द का आठवीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा ,पंचायत ने अव्वल छात्रों को किया सम्मानित
राजकीय मध्य विद्यालय ओइंड की आठवीं कक्षा का परिणाम सात प्रतिशत रहा। इस संबंध में विद्यालय प्रभारी श्रीमती सीमा रानी ने कहा कि विद्यालय से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रा भवनदीप कौर 600 में से 581 अंक प्राप्त किए। अंक प्राप्त कर ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल स्तर पर नवनीत कौर ने 572 अंक प्राप्त किए, उसके बाद नवदीप कौर और जोरावर सिंह रहे।
562 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर ओंद गांव के स्कूल स्टाफ व सरपंच रहे. प्रीतपाल सिंह ने पुरस्कार के रूप में नगद राशि देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सुरमुख सिंह बाबा, पंच हरप्रीत कौर, स. मेजर सिंह, एस. मेजर सिंह शाहरी और एस. जगतार सिंह आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर सरपंच स. प्रीतपाल सिंह, मो. सुरमुख सिंह बाबा, पंच श्रीमती हरप्रीत कौर व स. जगतार सिंह ने स्कूल को नगद राशि भेंट की जिसके लिए स्कूल स्टाफ ने दानदाताओं का धन्यवाद किया