शारजाह से आए यात्री से सोने के 13 बिस्कुट बरामद-कस्टम ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
रागा न्यूज़, अमृतसर।
कस्टम की एयर इंटेलिजेंस की टीम ने रविवार को अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 86.17 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने यह सोना सोमवार को शारजाह से आई इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे एक यात्री से बरामद किया है।
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को इंडिगो की फ्लाइट 6ई48 शारजाह से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। कस्टम अधिकारियों ने इस फ्लाइट से आए यात्रियों के सामान की चेकिंग की तो एक यात्री के बैग की स्कैनिंग के दौरान कुछ डिटेक्ट किए जाने के संकेत मिले। अधिकारियों ने सामान की चेकिंग के दौरान शराब की तीन बोतलों में कुछ छुपाए जाने की बात सामने आई। खोल कर देखने पर बोतलों के अंदर से सोने के 13 बिस्कुट बरामद किए गए, जिनका वजन एक किलो 516 ग्राम पाया गया। इसकी मार्केट कीमत 86 लाख 41 हजार और 200 रुपये आंकी गई। कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि शारजाह से आए यात्री से बरामद सोने के बिस्कुट कब्जे में लेने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं।