शादी वाले घरों में मातम, डोली ले जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हे समेत चार लोगों की मौत.
मोगा, 5 नवंबर,
मोगा में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे का शिकार हुई डॉली कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर अजीतवाल के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मोगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जानकारी परिवार को भी दे दी गई है. अब तक की जांच में पता चला है कि डॉली को ले जा रही कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई थी. मृतकों में एक दूल्हा भी शामिल है. घटना में घायल तीन और लोगों का इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि डॉली कार अबोहर की ओर से आ रही थी. कार सवार लोगों को लुधियाना के पास बद्दोवाल पहुंचकर शादी में शामिल होना था। लेकिन हादसा आज रविवार सुबह 5 बजे हुआ.