शादी में ढोल बजाते शख्स को देख लोगों को आई हार्दिक पंड्या की याद, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद लोगों के लिए अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, शादी के इस सीजन में इन दिनों इंटरनेट पर एक ढोल बजाने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्रम बजाता दिख रहा शख्स लोगों को किसी की याद दिला रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं- ”यह लड़का ऐसा लग रहा है जैसे हमने इसे कहीं देखा है.”
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात निकल रही है. बारात में डीजे के साथ-साथ बैंड भी बज रहे हैं. बैंड में एक शख्स ड्रम बजाता नजर आ रहा है. शख्स का चेहरा कुछ हद तक हार्दिक पंड्या से मिलता जुलता है. इसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट कर उस शख्स को हार्दिक पंड्या बताया है. कुछ लोगों ने कहा कि हार्दिक पंड्या क्रिकेट छोड़कर बैंड में शामिल हो गए हैं. शख्स को ढोल बजाते देख कुछ लोग हैरान रह गए. उन्होंने कमेंट करते हुए पूछा कि भाई कौन सी लाइन में आ गए हो? कई अन्य लोगों ने कहा- क्रिकेट छोड़ना अच्छी बात है।’
Video link
https://www.instagram.com/reel/C6PEEPFS8fs/?igsh=cXc1b3d0bWtnOHdy
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @EpicInstaDaily नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और शेयर किया है. वहीं, कई लोग इस पर कमेंट कर हार्दिक पंड्या के मजे ले रहे हैं.