शहीदों की कुर्बानियों को भूलना नहीं चाहिए : संजीव खन्ना
जीरकपुर. मुकेश चौहान
आज हम जिस आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह आजादी की जिन्दगी हमें ऐसे ही नहीं मिली, बल्कि हमारे बहुत से शहीदों के बलिदान की बदौलत ही मिली है, उसे हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए।
डेराबस्सी भाजपा इंचार्ज, राज्य सचिव व वित्त कमेटी मेंबर संजीव खन्ना ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 23 मार्च के दिन भारत के शहीद सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने फांसी की सजा को गले लगाया था। उन्होंने कहा कि आज हमारे परिवार के किसी सदस्य के एक कांटा भी लग जाए तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है, परन्तु हमारे देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करवाने के लिए कितने ही परिवारों के खुशी खुशी मौत को गले लगा गए इस बात को हमें कभी भूलना नही चाहिए।
संजीव खन्ना ने कहा कि जब देश की आजादी के लिए हमारे शहीद लड़ाई लड़ रहे थे तब उन्हें भी मालूम था कि उन्हे इसके लिए अपनी जान को कुर्बान करनी ही पड़ेगी तभी वो उस रास्ते पर ही चले थे। शहीदों ने अपनी शहादत देकर हमें आजाद भारत दिया था। इसलिए हमें उन्हें कभी भुलाना नहीं ब्लकि उनकी शहादत की कहानियां आने वाली पीढ़ी को सुनाकर बच्चों के अन्दर जिंदा रखना होगा ताकि जिस देश की खातिर शहीद सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु बलिदान दिया है उसकी सुरक्षा उनके हाथो में रहे क्योंकि युवा पीढ़ी अगर देश प्रेम और देश सेवा के प्रति जागरूक होगी हमारा समाज और परिवार भी सुरक्षित रहेगा